जिला महिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा
मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) बिगडती कानून ब्यबस्था बिभागों में ब्याप्त भ्ष्ट्राचार और अघोषित बिजली कटोती के बिरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम जिला महिला कांग्रेस ने आज जिलाधाीश महोदय को एक ज्ञापन सौपा जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा शिवहरे के नेत्त्व में महिला क ांग्रेस की नेत्रियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदेश की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर बिफल बताते हुए नारेवाजी कर शिवराज सरकार की आलोचना की गई।
ज्ञापन देने वाली महिला कांग्रेस की नेत्रियें में श्रीमती शोभा शिवहरे, उमा तोमर, शशि सक्सैना, कमलेशश्रीवास, अशुंसिकरवार, उर्मिला गुर्जर,संगीता पाठक मीराशर्मा, उषा, सत्यवती साधाना गुप्ता कलावती शारदा सिकरवार मुन्नी,रामकली रामवती आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें