मंगलवार, 14 जुलाई 2009

जौरा रोड पर बस पलटी पांच घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जौरा रोड पर बस पलटी पांच घायल

मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जौरा रोड पर रविवार को एक यात्री बस के पलट जाने से पांच यात्री घायल हो गये घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया है। पुलिस थाना बागचीनी ने बस चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जौरा से मुरेना की ओर आरही यात्रियों से खचाखच भरी बस का चालक कटी वरी हनुमान मंदिर के पास टे्रक्टर को बचाने के प्रयास में बस से नियंत्रण खो बैठा और बस  पलट गई बस दुर्घटना की सूचना मिले ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फसे यात्रियों को बाहर निकाला हादसे की खवर लगते ही बागचीनी पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल तक पहुंचाया । बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर में डम्फर ने टक्कर मारी जिससे टै्रक्टर को बचाते समय बस ड्रायवर अपना सन्तुल खो बैठा।

बस दुर्घटना में घायलसें में कल्याण पुत्र ल्होरेसिंह, दिनेश पुत्र उत्तमसिंह उम्र 22 मुकेश पुत्र ल्होरे उम्र 32 बर्ष भवनपुरा सूवेदार पुत्र नाथूसिंह 17 बर्ष विद्याराम पुत्र रामचरण उम्र 55 वर्ष  निवासी करेरा चिन्नोनी।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं :