अनियंत्रित ट्रेक्टर ने दो को कुचला एक युवक घायल ::रामजानकी मंदिर के पास हुआ हादसा::
मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) स्थानीय रामजानकी मंदिर जीवाजी गंज में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रेक्टर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है। पुलिस ने ट्रेक्टर को जप्त कर चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से दुर्घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर क्रमांक एम पी 06-1035 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर रामजानी की मंदिर के पास एक रिक्शा में टक्कर मारदी जिससे रिक्शा चालक सलीम खां की मौत हो गइ। मृतक कब्रिस्तान रोड गणेशपुरा का रहने वाला था। उक्त दुर्घटना के बाद चालक ने हड़वडी में टे्रक्टर को गंज की ओर मोड दिया तथा एक के बाद एक दो राहगीरों में टक्कर मारदी जिससे पटी गली निवासी जगदीश गुप्ता 70 बर्ष की मौत हो गई और कैलाश गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु तत्काल जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली का पीछा कर उसे जप्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें