स्व. बंसल स्मृति पुरस्कार कवि कमलेश शर्मा को
मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) साहित्य सभा द्वारा स्व. रामगोपाल बंसल स्मृति 08 के पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। उक्त पुरस्कार इस वर्ष भिण्ड के सुप्रसिद्ध,साहित्य चेतना के कवि श्री कमलेश शर्मा को उनकी काव्य कृति पीर किससे कहें के लिए दिया जायेगा। सम्मान समारोह 19 जुलाई 2009 को अयोजित किया गया है। प्रति वर्ष दिये जाने वाले स्व. रामगोपाल बंसल स्मृति पुरस्कार के लिए प्राप्त कृतियों को दो स्थापित विद्वानों से मूल्यांकित कराकर श्रेष्ठ कृतिकार को यह सम्मान तथा कृति पुरस्कृत कियाजाता है। इस वर्ष कृति पीर किससे कहें चयनित हुई कृतिकार श्री कमलेश शर्मा को 19 जुलाई को गंगा पब्लिक स्कूल में होने जा रहे सम्मान समारोह में सम्मानित एवं पुरूस्कृत किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें