मंगलवार, 14 जुलाई 2009

डेढ सौ बकरिया हांकी बदमाशों ने (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

डेढ सौ बकरिया हांकी बदमाशों ने

मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  नूराबाद थाना क्षेत्र के शेरपुर के खुड़ी के जंगल से अज्ञात बदमाश चरवाहे को डरा धमका कर डेढ सौ बकरियां हांक कर लेगये।  पुलिस ने सभाराम बघेल पुत्र रोशन बघेल निवासी शेरपुर की शिकायत पर अज्ञात  बदमाशों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया बदमाशें की सख्या दो बताई गई है। बताया जाता है इस घटनो के पीछे कल्ला और बीरू का हाथ हो सकता है।

आज शहर बंद का आब्हान

मुरेना...शहर में बीतेरोज हुई चोरी की बारदातों के बिरोध में ब्यापारियों ने 14 जुलाई को शहर बंद का आब्हान किया है  बंद का कांग्रेस समेत अन्य दलो ने भी समर्थन किया है। गणेश हाल में सोमवार को ब्यापारियों की हुई एक बैठक में शहर बंद करने का निर्णय लिया लिया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं :