गुरुवार, 16 जुलाई 2009

तम्मचा समेत दो बंदी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

तम्मचा समेत दो बंदी

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..चिन्नौनी थानापुलिस ने गत दिवस ब्रजगढी की पुलिया के पास से दो युवको कें गिरफतार कर उनके कब्जे से एक कट्टा ब कारतूस बरामद किये आरोपी रवी और अन्नू जादौन ग्राम गौवरा के रहने वाले है और बह किसी बारदात के इरादे से अबैध कट्टा लिये घूम रहे थे कि पुलिस के हत्थे चढ गयो पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध धारा 2527आर्म्मस एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :