गुरुवार, 16 जुलाई 2009

रोजगार गारन्टी योजना में हुई अनियमितताओं की जांच करेंगे कार्यपालन यंत्री (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रोजगार गारन्टी योजना में हुई अनियमितताओं की जांच करेंगे कार्यपालन यंत्री

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) कैलारस। जनपद पंचायत कैलारस में रोजगार गारन्टी योजना के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में हो रही धांधली एवं एस.डी.ओ. द्वारा सरेआम की जा रही कमीशन की मांग की शिकायत अध्यक्ष जनपद पंचायत कैलारस रामलखन धाकड द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से की गई। इस पर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना द्वारा अपने एक पत्र के माध्यम से कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुरैना को उक्त मामले की जांच 3 दिवस में अध्यक्ष के समक्ष करने के निर्देश दिये हैं, लेकिन उक्त आदेश को एक सप्ताह होने जा रहा है। लेकिन उक्त मामले की जांच अभी प्रारंभ नहीं हुई है।

       उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत कैलारस के अध्यक्ष रामलखन धाकड ने रोजगार गारन्टी योजना में कैलारस ब्लॉक में पदस्थ एस.डी.ओ. के संरक्षण में हो रहे फर्जीवाडे की शिकायत को लेकर भोपाल में एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ जाकर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नरेन्द्र ंसिंह तौमर, पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव, एवं जिले के प्रभारी मंत्री के.एल.अग्रवाल से भोपाल जाकर मुलाकात की एवं लगभग 1 दर्जन पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा एस.डी.ओ. के खिलाफ दिये गये शपथ पत्र भी प्रस्तुत किये। सभी वरिष्ठ नेताओं ने शीघ्र जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है एवं जिले के अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :