गुरुवार, 16 जुलाई 2009

महिला मजदूर को पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

महिला मजदूर को पीटा

मुरैना 16 जुलाई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) मजदूरी के पेसे मांगे पर एक मजदूर महिला के साथ ठेकेदार ने मारपीट कर जातीय अपमान किया घटना रिठोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बडवारी पहाड़ की है पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मामला कायम कर बिबेचना शुरू करदी है। पुलिस के अनुसार बडवारी पहाड़ पर मजदूर करने वाली शकुंतला पत्नी बाबू आदिवासी ने जब मजदूरी के पेसे मांगे तो आरोपी राकेश गुर्जर ने उसके साथ  मारपीट कर दी और जातिय सूचक गालियां दी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी राकेश गुर्जर निवासी बडवारी पहाड़ के बिरूद्ध प्रकरण कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :