भारतीय स्टेट बैंक ए.टी.एम का लोकार्पण
मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) रविवार 12 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक की 154 शाखाओं एवं 1540 ए.टी.एम. का शुभारंभ वित्त मंत्री श्री प्रवण मुखर्जी द्वारा किया गया। इस क्रम में मुरैना मुख्य शाखा के ए.टी.एम.का लोकार्पण श्री अशोक कुमार त्रिपाठी जिला परियोजना समन्वयक (डी.पी.ई.पी) मुरैना के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
रविवार के दिन भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल वृत्त में 101 ए.टी.एम का लोकार्पण किया गया। एवं मुरैना जिले के जौरा में भी ए.टी.एम. का लोकार्पण किया गया।
लगभग वर्तमान में स्टेट बैंक ग्रुप के संपूर्ण भारत में 12000 ए.टी.एम. है एवं बैंक द्वारा दिनांक 31.3.2010 तक इनकी संख्या बढाकर 25000 करने का लक्ष्य रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें