पम्प लूटने की योजना बनाते आधा दर्जन बदमाश बंदी
मुरैना 13 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) जिले की बामौर थाना पुलिस ने पम्प लूटने की योजना बनाते बीते रोज आधा दर्जन बदमाशें को मय हथियारों के बंदी बनाने में सफलता पाप्त की है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस गामौर में राजे पम्प को लूटन की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाशों को जरिये मुखबिर की सूचना पर से पुलिस ने बंदी बनाया पकडे गये बदमाशों में रविन्द , सुनील गुर्जर बरवासिन देवगढ भारत गुर्जर निवासी पहाडी जीतू निवासी कासमखेरा आदि शामिल है तबकि गिरोह के का मास्टर मांईड कल्ला और बीरू भाग जाने में सफल रहे पुलिस पे बदमाशों के कब्जे से दो कट्टे मय कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस ने सभी बदमाशों के बिरूद्ध 399,300,402,आईपीसी एवं आर्म्मस तथा डकेती अधिनियम की धाराओ के तहत मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें