डम्पर ने ट्राली में टक्कर मारी दो दर्जन घायल
मुरेना. 17 जुलाई 09 (दैनिक मध्यराज्य) जौरा के पास एक सड़क दुर्घटना में दो दर्जन लोग घायल हो गये । घायलों को इलाज हेतु जौरा और मुरेना के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सभी घायल टे्रक्टर ट्राली में सवार होकर भगतपुरा से किरावली में एक तेरहवी में भाग लेने जारहे थे। घायलों में अधिकांश महिला और बच्चे शामिल है। पुलिस ने दुर्घटना के लिये जिम्मेदार डम्फर चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जौरा थाना क्षेत्र में आज भटपुरा के पास डम्फर क्रमांक आर जे 6724 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर पीछे से ट्राली में टक्कर मारदी जिससे ट्राली में सवार दो दर्जन लोग घायल हो गये घायल सभी ग्राम भगतपुरा के कुशवाह समाज के थे जो किरावली के लिये जा रहे थे। घायलों बैंजनाथ, रामचरन, अवदेश, वीरेन्द्र, ब्रजेश, श्रीमती मुन्नी, जगन्नाथ,औतार, शिशुपाल, कु. पूजा, सुखपाल, अवदेश, संतोष, श्रीमती ममता श्रीमती मीरा श्रीमती मुन्नी, राघवेन्द्र, अमित, कु. रजनी, नीलम, श्रीमती सखी, श्रीमती माया, कु.गुडिया, रेखा, नीतू, बंधना, श्रीमती मंजू, श्रीमती दीपू, अनीता गौरव आदि शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें