गुरुवार, 11 जून 2009

किशोरी को बुरी नियत से छेडा (DAINIK MADHYARAJYA)

किशोरी को बुरी नियत से छेडा

मुरैना 9 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  ..अंबाह क्षेञ के ग्राम सीतापुर जौंहा में एक दलित किशोरी के साथ गांव के ही एक मनचले युवक ने उस समय बुरी नियत से छेडखानी की जब वह जंगल में अकेली थी राधा नामक किशोरी के साथ छेडखानी करने वाला  अर्जुन बघेल उसी गांव का रहने वाला है पुलिस ने उसके बिरूद्ध मारपीट व छेडखानी का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :