दलित को बंधक बनाकर पीटा
मुरैना 9 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) ...पोरसा थाना क्षेञ के ग्राम वरकापुरा में एक दलित युवक को बांध कर नामजद आरोपियों ने मारपीट कर उस का जातियअपमान किया पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूञों से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम रामचंद का पुरा निवासी सुमेर जाटव को ग्राम वरकापुरा में पकड कर आरोपी दाताराम,महेंन्द्र सखवार गिरंदकापुरा तथा भूरा,अर्जन,राजू तोमर और शिवसिंह राजू नाई जोटई ने पकड कर उसे बंधक बना लिया और लाठी डंडों से मारपीट कर चोटिल कर दिया और जाति सूचक गालिंया देकर जातिय अपमान किया।
पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 323,294,506वी 147,148 तथा हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें