टवेरा और टे्रक्टर की टक्कर से दो मरे, - मर्ग जांच बाद मामला कायम
मुरैना 9 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) अंबाह रोड पर टवेरागडी और बागचीनी क्षेत्र में ट्रेक्टर की चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अंबाह रोड़ पर वरेह के पास 23 मई09 को टवेरा गाड़ी क्रमांक एमपी07 बीए-1118 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर राधेश्याम पुत्र प्रभू को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहा पर राधे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक वरेह गांव का रहने वाला था।
पुलिस ने मर्ग जांच और रामभरोसी केवट वरेह की शिकायत पर टवेरा चालक के विरूद्ध धारा 279 337 304ए का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम अनीबहादुर का पुरा में जनक सिंह के ट्रेक्टर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर शंकर लाल पुत्र वेदरिया कोरी को टक्कर मारदी। गंभीर रूप से घायल शंकर ने दौराने इलाज अस्पताल में दम तोड दिया। पुलिस ने संजय कोरी की शिकायत पर चालक के खिलाफ मर्ग जांच के वाद धारा 279 337 304ए का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें