जौरा मण्डी में शास. कर्मी को सजातीय ने पीटा
समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं
खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।
मुरैना 8 जून (दैनिक मध्यराज्य) जौरा कृर्षिउपज मंण्डी प्रांगण में चेक लेने को लेकर हुये विवाद पा एक शासकीय कर्मी की मारपीट कर
आरोपी ने शासकीय कार्य में बाधा डाली। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बीते रोज मंण्डी कार्यालय में दूसरे का चैक न देने पर हुए विवाद पर आरोपी प्रदीप त्यागी चिन्नौनी करैरा ने सरकारी मुलाजिम मुरारीलाल त्यागी 24 वर्ष रूनीपुर के साथ मारपीट की और शासकीय दस्तावेज फाड़ डाले उक्त घटना की रिपोर्ट मुरारी ने थाने में की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 353,323, 186,427,294,506वी का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें