गुरुवार, 11 जून 2009

कला और काव्य की क्षति संस्कृति पर संस्था ने शोक जताया (DAINIK MADHYARAJYA)

कला और काव्य की क्षति संस्कृति पर  संस्था ने शोक जताया

मुरैना 9 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   विगत दिवस भोपाल के निकट एक सड़क दुर्घटना में अखिल भारतीय स्तर के तीन कवियों सर्वश्री ओप्रकाश आदित्य दिल्ली, लाड सिंह गुर्जर शाजापुर, नीरज पुरी बैतूल  के असामयिक निधन एवं सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर के महाप्रयाण पर संस्कृति द्वारा एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत हबीब तनवीर के महाप्रयाण पर संस्कृति संस्था द्वारा एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत कवियों एवं कलाकार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर संस्कृति संस्था के मुख्य कार्यकारी निर्देशक देवेन्द्र  तोमर ने कहा कि ओमप्रकाश आदित्य हास्य रस के उन कवियों में अग्रणी रहे है। जिन्हें हास्य को फूहड़ता और अश्लीलता से हमेशा बचाकर विशुद्ध हास्य कविता का सृजन किया है। श्री आदित्य के निधन से हास्य रस का शास्त्रीय कौना सूना होगया है। इसी प्रकार श्री नीरज पुरी का हम सबके बीच से इस तरह चले जाना  दुखद एवं दुभाग्यपूर्ण है  कवि मित्रों में से एक थे जिन्हें मैने संस्कृति विभाग के एक आयोजन में पिछले वर्ष मुरैना बुलवाया था उस बक्त उन्होने अपने अससामासयिक  ओज छन्दों के माध्यम से काव्य के रसिक श्रोताओं क ो मंत्र मुग्ध कर दिया था। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध रंगकर्मी जनाब हबीब तनवीर के विषय में श्री तोमर ने कहा कि रंगकर्मी हबीब तनवीर की आवाज का जादू कला प्रेमियों के

दिलों दिमाग पर हमेशा छाया रहेगा। श्री तनवीर ने रंगमंच में जो मानक स्थापित किये है वे नाटय विधा में मील का पत्थर साबित होंगे।

इसी क्रम में सर्वश्री डा. शंकर सिंह तोमर भागवती प्रसाद कुलश्रेष्ठ,विक्रांत तोमर, डा.आरपी श्रीवास्तव, प्रहलाद भक्त, अजब सिंह सिकरवार सुरेश स्नेही,साहब सिंह तोमर डा. प्रभागुप्ता श्रीमती साधना पाठक,रामवरन शर्मा जीएन निगम नरेश श्रीवास्तव गंगाशरण शर्मा वीरेन्द्र सिंह सुरेन्द्र तोमर ने भी दिवंगत कवियों एवं रंगकर्मी हबीब तनवीर के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा के दौरान दुर्घटना में घायल कवि ओमव्यास उज्जैन, जांनी बैरागी धार, विजय राहतगी छायाकार, एवं श्री खेमचंद वाहन चालक, के शीध्र स्वस्थ्य होने की कामना करते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :