बुधवार, 10 जून 2009

बासानी क्षेत्र में डकैती की घटना के बाद तनाव (दैनिक मध्यराज्य मुरैना )

बासानी क्षेत्र में डकैती की घटना के बाद तनाव

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

मुरैना 8 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  पिनाहट(आगरा) आगरा जनपद के बासोनी (पिनाहट) क्षेत्र में गत दिनों एक डकैती की घटना के बाद दो समाजो के बीच तनाव पैदा हो गया है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बसोनी क्षेत्र के एक गांव में जाति विशेष के परिवार के यहा पर डकैती की घटना हो गई थी। घटना के बाद सत्तापक्ष में उक्त जाति विशेष का दबाब होने की वजह से दूसरे समाज के लोगो पर सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस व प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से दोनो समाजो में स्थिात

तनाव पूर्ण हो गई है। और कभी भी सघर्ष के हालत वन सकते है। उक्त घटना के बाद से लोगो में इतना भय है कि वह गांवों से पालयन करने को मजबूर है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :