जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम, मुरैना (म.प्र.)
(जिला न्यायालय परिसर)
क्रमांक 287 धारा 12 सूचना-पत्र मुरैना,दिनांक 02609
प्रकरण क्रमांक 24508
भरत लाल शर्मा
बनाम
एस डी वीडी
सूचना-पत्र
(अन्तर्गत धारा -12 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 )
प्रति,
चारभाई बीडी रेखा, बीडी लोहा मण्डी किलागेट रेती फाटक ओडक स्कूल के पास, शंकर जी मंदिर के बगल से रमन का पुरा ग्वालियर प्रोपराईटर गिरीष कुमार
आपके विरूद्ध परिवादी द्वारा इस फोरम में परिवाद-पत्र प्रस्तुत किया है, जिसकी प्रतिलिपि आपकी ओर भेजी जा रही है। अत: सूचना-पत्र प्राप्ति के 30 दिवस के अन्दर अपना जवाब तथा दस्तावेज प्रस्तुत करें।
आप दिनांक 30.6.09 को प्रात: 11 बजे स्वयं अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा पक्ष समर्थन हेतु उपस्थित रहें, अन्यथा
आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
नियत दिनांक को किन्ही अप्रत्याशित क ारणों से अवकाश हो जाने पर प्रकरण आगामी कार्य दिवस में विचार हेतु लिया जावेगा।
अध्यक्ष
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम मुरेना
मुरैना (म.प्र.)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें