बुधवार, 10 जून 2009

रमेश गर्ग ने नामांकन भरा (दैनिक मध्यराज्य मुरैना )

रमेश गर्ग ने नामांकन भरा  (दैनिक मध्यराज्य  मुरैना )

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

मुरैना 8 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   अखिलभारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु के.एस. ऑयल्य मुरैना के चेयरमेन रमेशगर्ग द्वारा समाज के प्रबुद्ध वर्ग के अनुरोध पर इस पद हेतु प्रत्याशी बनना स्वीकार किया है। तथा आसन्न चुनावों  को दृष्टिगत रखते हुये दिल्ली  में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकनपत्र प्रस्तुत किया। रमेश गर्ग ने अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बनने से अंचल में खुशी की लहर दौड़ गई है। अग्रवाल समाज में श्री गर्ग के समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए कृत संकल्पित है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :