बुधवार, 10 जून 2009

मुरैना ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण की बैठक सम्पन्न - स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की स्मृति में ब्रक्षरोपण (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मुरैना ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण की बैठक सम्पन्न - स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की स्मृति में ब्रक्षरोपण

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

मुरैना 8 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  बानमोर। मुरैला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के बामौर नगरपंचायत क्षेत्र के कांग्र्रेस कार्यकर्ताआें की एक बैठक कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष श्री राकेश गर्ग एडवोकेट के मुख्य अतिथ्य व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह कुशवाह की अध्यक्ष तमें सम्पन्न हुई।

       बैठक में सर्व प्रथम नगर पंचायत क्षेत्र के कार्यकर्ताआें द्वारा लोकसभा चुनावो में अच्छे प्रदर्शन व बामौर नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा व बसपा को शिकस्त देकर सबसे अधिक बोट प्राप्त करने पर कार्यकर्ताआें का आभार व्यक्त किया गया।

       सभी कार्यकर्ताआें ने सोनियां गांधी, मनमोहन सिंह , राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया कि इस क्षेत्र के लोक प्रिय नेता महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को केन्द्रीय सरकार में उद्योग व वाणिज्य राज्यमंत्री बनाया। तथा मप्र से कमलनाथ ,कांतीलाल भूरिया , अरूण जाटव को केन्द्रीय मंत्री मण्डल में मप्र के प्रतिनिधि के रूप में शामिल करने पर आभार व्यक्त किया तथा श्रीमंत महाराज व अन्य सभी केन्द्रीय मंत्रियाें को को बधाई दी।

       इस अवसर पर मध्यप्रेदश कांग्रेस के निर्देशानुसार निर्णय लिया गया कि वर्षारितु होते ही प्रत्येक वार्ड में स्वंतंत्रता संग्राम सैनानियाें व वरिष्ठ कांग्रेस जनों की स्मृति को चिर स्थाई बनाने के लिये बृक्षारोपण किया जावेगा तथा इस हेतु वार्डवार जिम्मेदारियाें सौंपी जावेगी।

       इस अवसर पर बोलते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश गर्ग ने कहा कि बानमौर नगर पंचायत क्षेत्र के कांग्रेस कार्यक र्ताआें ने विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त दिलाइ्र अब सब को मिलकर नगर पंचायत में भी कांग्रेस को बिजयी बनाना है। इस हेतु सभी कार्यकर्ता अपने-अपने वार्ड में अभी से सक्रिय भूमिका निभयें तथा वोटर लिस्टाें का घर घर जाकर सत्यापन करें। श्री गर्ग ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

       इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र ंसिह कुशवाह ने काह कि कांग्रेस की एक जुटता ही हमारी शक्ति है। बामौर का विकास हमारा लक्ष्य है।

       बैठक में पार्षद सुरेश सिंह राजपूत, भगवान सिंह , पूर्व नगर अध्यक्ष कुलदीप सिंह, नबाव खान, पूर्व पार्षद कल्ला खां, सतीश शर्मा, कमल छावई, उपसरंपच अनिल कुशवाह, एडवोकेट आशाराम शिवहरे, पियूष गर्ग, सिद्धीक खान, शिखरचन्द्र जैन, अनीश खान, रहमत खान, राजू जाटव, मूलचंद जाअव, दिनेश जैन, योगेश शिवहरे, प्रमोद जैन, दीपक भटनागर, सुधीर गोले, ब्रजेश बंसल, केदार गुप्ता, मानसिंह गुर्जर, मनोज कुशवाह आदि उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :