बाईक की टक्कर से सचिन घायल
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
मुरैना। जौरा थाना अन्तर्गत बीते रोज वाईक की चपेट में आने से एक मासूम वालक घायल हो गया। पुलिस ने लापरवाह चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम गैपरा निवासी लोकमन कुशवाह ने थाने में रपट लिखाई कि मोटर साईकिल क्रमांक एमपी06-5567 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर 4 वर्षीय सचिन को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
एमएसरोड पर हुई उक्त दुर्घटना के लिये जिम्मेदार मोटर साईकिल चालक के विरूद्ध पुलिस ने धारा 279,337 का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें