बुधवार, 10 जून 2009

मीरा कुमार को लोकसभा का अध्यक्ष बनाये जाने से दलितों में हर्ष (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मीरा कुमार को लोकसभा का अध्यक्ष बनाये जाने से दलितों में हर्ष

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

मुरैना 8 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   जून जिला कांग्रेस कमेठी के विशेष आमंत्रित सदस्य और दलित नेता अमर सिंह मौर्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राव की लड़की दलित कांग्रेस नेत्री बहन मीरा कुमार को लोकसभा का अध्यक्ष बनाये जाने से समूचे देश के दलितो में एक हर्ष की लहर दोड पडी है। और बहन मीरा कुमार को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनियां गांधी प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह व राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताआें का आभार व्यक्त किया है।

       श्रीमती बहन मीरा कुमार लोकसभा स्पीकर बनाये जाने पर समूचे कांग्रेस दलित नेताआें कार्यकर्ताआें की ओर से बधाई देते हैं।

       बधाई देने वालों में अमर सिंह मौर्य, विशेष आमंत्रित सदस्य जिला कांग्रेस कमेठी मुरैना चमन जाटव भगवान दास मौर्य , राकेश खरे, मुकेश सोलंकी ,चिरौंजी लाल सगर, नरोत्तम माहौर, कप्तान सिंह बरसिया, श्रीमती फूलवती टैगोर, बद्री जाटव आदि रने बधाई दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :