सोमवार, 8 जून 2009

घर में घुसकर दलित को पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

घर में घुसकर दलित को पीटा

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

मुरैना। पूर्व रंजिश के चलते एक दलित की घर में घुसकर दवंगों ने मारपीट कर दी और जातीय अपमान किया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार सबलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रामपहाड़ी में रहने वाले सियाराम जाटव के घर में घुसकर आरोपी धारा, रघुराज, दीवान रावत ने हेमराज रावत ने लाठी डण्डो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और जातीय अपमान की गालिया दी। पुलिस ने धारा 452323294आई पीसी व 3(1)2 एसटी एसटी एक्ट का मामला दर्जकर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :