जिला संघ मुरैना के निर्वाचन के बाद प्रथम बैठक सम्पन्न (दैनिक मध्यराज्य मुरैना )
समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं
खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।
मुरैना 8 जून (दैनिक मध्यराज्य) भारत स्काउट एवं गाइड म.प्र. जिला संघ मुरैना का त्रैवार्षिक 15 अप्रेल09 को जिला संघ मुरैना में 6 जून को निरविरोध सम्पन्न जिस की प्रथम जिला कार्यकारणी की बैठक 6 जून के प्रात: 10 बजे जिला स्काउट मुख्यालय पुरानी हाउसिंगवोर्ड कालोनी मुरैना में आयोजित की गयी।
बैठक की शुरूआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा स्काउट जनक लार्ड वेडेन पावेल एवं माँ सरस्वती की माँ की प्रतिमा पर माल्यापर्ण की गयी।
उक्त जानकारी जिला सचिव अमृतलाल यादव ने दी। कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन राज्य मुख्यआयुक्त सांसद अशोक अर्गल के मुख्यआतिथ्य रामसेवक गुप्ता जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं नवनिर्वाचित राज्य आयुक्त चन्द्र्रप्रकाश शिवाहरे में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त मुरारी मावई एवं आभार सचिव अमृतलाल यादव द्वारा व्यक्त किया गया।
बैठक में नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता, जिलामुख्य आयुक्त डा. सुरेश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष डा. हेमासिंघल, डा. मीरा बादिल, अघ्यक्ष लाइन्स क्लब मुरैना श्रीमति पूजा सेठी का भी माल्याअर्पण एवं पुष्प गुच्छा भेट कर स्वागत किया।
सांसद अशोक अर्गल ने अपने उदबोधन व्यक्त करते हुये कहा कि में स्काउट गाइड विकास के लिये हमेशा तत्पर हॅ जिस दिन से मुझे राज्यआयुक्त चुना गया है उस दिन से आज तक मैंने भारत स्काउट गाइड संस्था से किसी भी प्रकार को कोई भी मानदेय व भत्ता नही लिया है। मेरा उदेश्य संस्था का विकास कराना है। इसीक्रम में जिला अध्यक्ष रामसेवकगुप्ता ने स्काउट गाइड द्वारा संचालित समाज सेवा के कर्यो की सराहना की उन्होने कहा की मैं स्वयं स्काउट गाइड संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यो से प्रभावित हूं, और कहा कि मैने समाज के हित में आयोजित विभिन्न प्रकार के शिविरो से प्रभावित होकर संस्था द्वारा रेल्वे स्टेशन द्वारा संचालित जल सेवा शिविर के सेवार्थियों के लिये जिला औद्योगिक एवं व्यवसायिक बैंक मुरैना की ओर से स्काउट गणवेश एवं शिविर में उपयोग होने वाली बर्फ हेतु 10,000 हजार रूपये देने की घोषणा की। एवं सहायक जिला गाइड कमिश्नर श्रीमती पूजा सेठी द्वारा सेवार्थीयों को टी.शर्ट प्रदान करने की घोषणा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें