बुधवार, 10 जून 2009

घर में घुस कर किया हमला, मॉ वेटा घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

घर में घुस कर किया हमला, मॉ वेटा घायल

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

मुरैना 8 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)   सिविल लाईन थाना अन्तर्गत  ए बी रोड पर राजपूत होटल के बगल में रहने वाले रामप्रकाश राठौर के घर में घुसकर किये गये हमले में माँ बेटा घायल हो गये। देर रात पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 पुलिस के अनुसार बीते रोज हमलावर रामअख्तार हरीकंठ मुकेश गिर्राज ओमपाल गुर्जर सूवापुरा तथा जनकसिंह गुर्जर दोनाई ने एक रायहोकर रामप्रकाश राठोर के घर में घुसकर  लाठी डण्डों से हमलाकर दिया। हमले में रामप्रकाश राठौर और उसकी माँ रामप्यारी घायल हो गयी। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 323  452  294  506वीं का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :