मारूती की टक्कर से तीन वाईक सवार घायल
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
मुरैना। अंबाह रोड़ पर शनिवार की सुबह मारूती कार की टक्कर से तीन वाईक सवार घायल हो गये। घायलाें को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार डण्डौतिया पम्प के सामने मारूती कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर एक वाईक में टक्कर मारदी जिससे उस पर सवार केशव पुत्र नादरिया प्रकाश पुत्र भरोषी गोपालपुरा वासुदेव पुत्र फुददीराम प्रेमनगर शामिल है। दुर्घटना में घायल तीन युवकों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मारूती चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें