सोमवार, 8 जून 2009

भारी बिजली कटौती से फिर थर्रायी चम्बल

मुरैना 8 जून 09 इन दिनों चंबल में चल रही अघोषित व अचानक भारी बिजली कटोती से चम्बल में हडकंप मच गया है ।
कल और परसों जहाँ पूरे दिन भर बिजली कटी वहीं परसों रात से ही धुंआधार रात्रि कालीन बिजली कटौती भी यथावत जारी है बिजली कंपनी अपनी घोषणा पर कायम नहीं रह सकी और आज शाम के अलावा आज रात 8 बजे से ही बिजली काट दी । जिससे नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है । खबर लिखे जाने व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली गोल थी ।
-----------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Simple and user-friendly interface
http://mail.ovi.com

कोई टिप्पणी नहीं :