सोमवार, 8 जून 2009

परिवहन विभाग के साथ पुलिस भी वाहन चैकिंग में सक्रिय (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

परिवहन विभाग के साथ पुलिस भी वाहन चैकिंग में सक्रिय

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

मुरैना- चम्बल बस हादसें के बाद सक्रिय हुई पुलिस वाहन चैकिंग में परिवहन महकमें का पूरा पूरा साथ दे रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया  कि वाहन चैंकिग के दौरान मुरैना बस स्टेण्ड 6 बसों को बगैर परमिट के जप्त की गयी। पुलिस के द्वारा चलाये गये धरपकड़ अभियान से डग्गा मार वाहन ऑंपरेटरों में हड़कम्प मचा हुआ है। उन्होंने अपने वाहन जो परिवहन विभाग के अनुमति के बगैर संचालित हो रहे थे उन्हें सड़कों से हटाना शुरू कर दिया है।

सी.एस.पी ने बताया कि गत दिवस जौरा रोड पर वाहन की चैंकिग के दौरान चालान किये गये साथ ही उन्होने कहा कि वाहन चैकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी और बगैर परमिट के किसी भी वाहन को नही चलने दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं :