सवलगढ़ और रामपुर पुलिस ने पकडी हजारों की अवैध शराव
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
मुरेना। जिले की सबलगढ़ और रामपुर थाना पुलिस ने बीते रोज हजारों रूपया कीमती अवैध शराव को बरामद कर शराव तस्करों को मय बाहन समेत बंदी बनाने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने शराव तस्करों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।
पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सबलगढ़ थाना पुलिस ने वक्सपुरा तिराहे पर दविस देकर एक वाहन को पकड़ा जिसमें 156 लीटर कच्ची शराब परिवहन कर ले जा रही थी। पुलिस ने शराब व वाहन को जप्त कर लिया है। वरामद शराब की कीमत 19600 रूपया बताई गई हैं।
पुलिस ने शराब का अवैध कारोवार करने के आरोप में प्यारेलाल श्योपुर हाकिम सांईपुरा को गिरफतार कर उनके विरूद्ध धारा 47 क 49 आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रामपुर थाना पुलिस ग्राम पातेड से पुलिस ने जण्डेल रावत व वहादुर रावत को गिरफतार कर उनके कब्जे से 14 पेटी शराब 700 क्वाटर बरामद किये।
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी शराब को अपने घर में छिपा कर रखे थे। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत 17500 रू बताई गई है। रामपुर थाना पुलिस ने शराब तस्करों के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें