युवक ने फांसी लगाकर प्राण त्यागे
समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं
खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।
मुरैना 8 जून (दैनिक मध्यराज्य) दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारी पुरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लाश को पुलिस ने नीम के पेड से बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणाें की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार शिकारी का पुरा के हार में एक नीम के पेड़ की डाली से लटकता मूल चंद पुत्र नाथू सिंह माहौर उम्र 25 वर्ष को बरामद किया मृतक शिकारी का पुरा रहने वाला है। पुलिस ने श व को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें