बुधवार, 10 जून 2009

देशी बिदेशी मदिरा समेत एक गिरफतार (दैनिक मध्यराज्य मुरैना )

देशी बिदेशी मदिरा समेत एक गिरफतार  (दैनिक मध्यराज्य  मुरैना )

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

मुरैना 8 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  नगरा थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफतार कर उसके कब्जे से देशी विदेशी शराब के 58 क्वाटर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस  के अनुसार ढकापुरा  कीचौल के पास से पुलिस द्वारा गिरफतार जसराम तोमर के कब्जे से 48 क्वाटर अंग्रेजी तथा 10 क्वाटर देशी शराब के बरामद किये। पकड़ी गयी शराब की कीमत 1160 रूपये बतायीगयी है। आरोपी कीचौल का रहने वाला है।  पुलिस ने उसके विरूद्ध आवाकारी एक्ट की धारा 34 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :