किश्तें जमा न करने वाले हितग्राहियों के वाहन जप्त होंगे:डा.जारोलिया
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
मुरैना: जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दिये गयेगये वाहन की नियमित किश्तें जमा न कराने वाले हितग्राहियों के वाहन जप्त किये जावेगे। कलेक्टर श्री एम.के अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर नियमित किश्ते जमा नहीं क राने वाले हितग्राहियों के वाहन थाना प्रभारियों के माध्यम से जप्त कराने की अपेक्षा की है। उन्होंने अनुविभगाीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए है। अन्त्यावसायी समिति द्वारा दर्ज कराई गई आर.आर.सी. में तहसीलदारों के माध्यम से अंतिम कार्रवाई कर सख्ती से राशि वसूली करायें। सभी कार्यालय प्रमुखों से भी अपेक्षा की गई है कि जिन कर्मचारियों ने ऋण के विरूद्ध जमानत दी है, उनके वेतन से प्रतिमाह राशि काटकर अन्त्यावसायी कार्यालय को भेजी जाय। संबंधित से राशि की वसूली नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी। विदित हो कि गत वित्त वर्ष 2008-09 में वसूली का लक्ष्य 88 लाख रखा गया था। अन्त्यावसायी विभाग द्वारा 100 लाख रूपये की वसूली कर मुरैना जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें