लाठी मारकर सूअर की हत्या
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
मुरैना। टेंटरा में बीते रोज लाठी मारकर पालतू सूअर की हत्या करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी मातादीन भाू धग्मू ने लाठी से पीट-पीट कर प्रेमा पत्नी संतोषी मेहत्तर के सूअर को मार डाला पुलिस ने प्रेमा की फरियाद पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 429 का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें