सोमवार, 8 जून 2009

रंजिशन युवक को कमरे में बंद कर पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रंजिशन युवक को कमरे में बंद कर पीटा

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

मुरैना, दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ापुरा में बापसी विवाद के चलते नामजद अरोपियों ने एक युवक को कमरे में बंद कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने अनुसार आरोपी अशोक उदय सखवार निवासी बड़ापुरा  पप्पू सखवार  को पकड क़र अपने घर ले गये जहां पर कमरे में बंद कर मारपीट कर  गंभीर चोट पहुचाई। पुलिस ने पप्पू की शिकायत पर धारा 342 323 294 का मामला दर्ज कर लिया हैं।

उधर अशोक सखवार ने भी थाने में रपट लिखाई कि आरोपी पप्पू सखवार बारदात की नियत से उसके घर में घुस आया। पुलिस ने अशोक की फरियाद पर पप्पू सखवार के  विरूद्ध धारा 456 का मामला दर्ज कायम कर लिया हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :