सोमवार, 8 जून 2009

आपसी विवाद को लेकर हुऐ झगडे में तीन घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आपसी विवाद को लेकर हुऐ झगडे में तीन घायल

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

मुरैना। अंबाह थाना क्षेत्र में गत दिवस आपसी विवाद को लेकर दो जगहों पर हुऐ झगडे में तीन घायल हो गये। घायलों  में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने हमलावरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार अंम्बाह थाना अन्तर्गत ग्राम महासुख का पुरा में आरोपी नरेश व बलवीर  तोमर ने फरियादीया मालती तोमर के घर के सामने गाली गलोच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना में मालती व उसके परिवार के अन्य सदस्य  चोटिल हो गये। पुलिस ने मालती की रपट पर से हमलावरों के विरूद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

अंम्बाह थाना अन्तर्गत ग्राम हिगोटिया में मारपीट की घटना में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने हमला वर अशोक दिलीप जवरसिंह आदि के विरूद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का अपराध कायम कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :