सोमवार, 8 जून 2009

ट्रक ने मारूती में टक्कर मारी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

ट्रक ने मारूती में टक्कर मारी

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

मुरैना। हाइवे पर मानपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से एक मारूती क्षति ग्रस्त हो गई। पुलिस ने चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गत दिवस सरायछौला थाना अन्तर्गत मानपुर के सामने ट्रक क्रमांक एचआर-38-5462 के चालक ने लापरवाही से चलाकर मारूती में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया मारूती सबलगढ निवासी चन्द्रप्रकाश शर्मा की है। पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 279337 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :