सोमवार, 8 जून 2009

दो शराब तस्कर गिरफ्तार, हजारों की अवैध शराव बरामद, तम्मचा समेत एक युवक गिरफ्तार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दो शराब तस्कर गिरफतार, हजारों की अवैध शराव बरामद,  तम्मचा समेत एक युवक गिरफतार

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

मुरैना बीते रोज पुलिस ने दो शराब तस्कर तथा एक युवक को अवैध कटटा समेत गिरफतार किया। पुलिस ने शराब तस्करों के कब्जे से हजारों की अवैध मंदिरा वरामद  करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस के अनुसार टेंटरा थाना अन्तर्गत ग्राम पचेर में पुलिस ने छापामाकर कार्यवाही कर शराव का अवैध धंध करने वाले आरोप में रघुराज जाटव को गिरफतार कर उसके कब्जे से 120 क्वाटर शराब के वरामद किये। वरामद शराब का बाजार मूल्य 3 हजार रूपये बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुमावली थाना  अन्तर्गत ग्राम निटहेरा निवासी ज्ञानीपुत्र कैलाश को पुलिस ने शराब का गैर कानूनी कारोबार करते बंदी बनाया आरोपी के कब्जे से 34 क्वाटर शराब के वरामद कर धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस थाना जौरा ने गता दिवस एक युवक को 315 बोर का  कटटा एक जिन्दा कारतूस समेत बंदी बनाया आरोपी मातादीन कुशवाह ग्राम सिथोरा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके विरूद्ध धारा 2527 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :