मुरैना से भिण्ड जा रही यात्री बस दिमनी के पास पलटी , डेढ़ दर्जन घायल, दो की हालत गंभीर
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
मुरैना 6 जून 09 । मुरैना से भिण्ड जा रही एक यात्राी बस दिमनी के पास पलट गई जिस से उसमें सवार डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गये। घयलो में दो की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज हेतु ग्वालियर रैफर किया गया। शनिवार को सुबह हुई उक्त बस दुर्घटना के लिये जिम्मेदार चालक के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
र्
दुघटना के सम्बन्ध में पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी06 पी-405 अनुबंधित सुबह मुरैना से भिण्ड के लिये रवाना हुई थी दिमनी के पास चालक अनियत्रित बस से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई जिसमें 18 यात्री घायल हो गये।घायलों को इलाज जिला अस्पताल लाया गया जहां पर घायलों की मरहम पटटी चिकित्साकों द्वारा की गई। गंभीर रूप से घायल आरती पत्नी अवधेश शर्मा पीएचई कालोनी मुरैना तथा देवसिंह पुत्र होमसिंह कटरोली इटावा का इलाज हेतु ग्वालियार रैपर किया गया।
घायलों में पांच महिलायें तथा बच्चे भी शामिल है जो अपने मां वाप और पति के साथ बस में सफर कर रहे थे। बस दुर्घटना में किसी याञी के सिर में चोट लगी तो किसी के हाथ पैर में गंभीर चोट आई जिला अस्पताल में डाक्टरों ने घायलों त्वरित उवचार किया तथा कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के अफसर भी अस्पताल पहुंच गये और घायलों के समूचित इलाज के चिकित्सकों को निर्देश दिये।
बाँक्स इसी समाचार में-
बस दुर्घटना में घायलों में
(1)भूरा पुत्र रामनाथ सिंह निवासी मिरघान
(2)अरविन्द्र पुत्र रागोविन्द रामनगर मुरैना
(3)रामवेटी पत्नी सुमेरसिंह उम्र 30वर्ष गोपालपुरा
(4)अमित पुत्र अवधेश शर्मा पीएचई कालोनी
(5)आरती पत्नी अवधेश शर्मा
(6)रवी पुत्र कमलेश दिवाकर दशरथ कालोनी अंबाह
(7) सुमीरा पत्नी ब्रजमोहन उम्र 40 वर्ष बृखपुरा थाना देवगढ़
(8) प्रिया पुत्र ब्रजमोहन उम्र 8 वर्ष बृखपुरा
(9) महादेवी पत्नी परमाल निवासी अम्बाह
(10) रामा पत्नी रोशन माहौर पलना अम्बाह
(11) रोशन पुत्र ग्यासीराम निवासी पलना
(12) दफेदारा पुत्र कृपाल हीरालाल का पुरा
(13) ऊमा पत्नी राकेश राजावत बृखडी
(14) इन्द्रजीत पुत्र नरेन्द्र मिरघान
(15)वीरेन्द्र पुत्र पुत्तू सिंह संजय कालोनी मुरैना
(16)राकशे पुत्र मोहर सिंह गोपाल पुरा मुरैना
(17)देवसिंह पुत्र हाकिम सिंह कटरोली इटावा उ.प्र आदि शामिल है।
एक सप्ताह में तीसरी बस दुर्घटना
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
मुरैना- मुरैना जिले में एक सप्ताह में तीसरी बस दुर्घटना होने से यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की वजह अनियंत्रित वाहन का बैरोक टोक चलना भी माना जा रहा है। पुलिस द्वारा निगरानी का अभाव और वाहन चालक ो मालिकों से पुलिस द्वारा वसूली जा रही सुविधा शुल्क को भी एक कारण माना जा रहा है।
सोमवार को चम्बल नदी पुल बस हादसा के बाद जौरा रोड़ पर दो बसों के बीच भिन्डत और आज दिमनी के पास बस पलटने की घटना से यात्रियों में भय व्याप्त है। चम्बल नदी बस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गई थी दो अन्य बस दुर्घटना में तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें