बुधवार, 10 जून 2009

दलित बेटी को लोकसभा का अध्यक्ष चुनकर दलितो का बड़ाया मान (दैनिक मध्यराज्य मुरैना )

दलित बेटी को लोकसभा का अध्यक्ष चुनकर दलितो का बड़ाया मान (दैनिक मध्यराज्य  मुरैना )

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना

हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।

मुरैना 8 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  अखिलभारत अनुसूचित जाति परिषद के जिला शाखा के मुरैना के अध्यक्ष बालमुन्द पिप्पल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के अथक प्रयासों से देश के सर्वोच्च पद पर दलित बैटी पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबूजगजीनराम की सुपुत्री मीराकु मार को बिठाकर आज दलित समाज का मान बढ़ाया। दलितों की हितैशी केवल कांग्रेस पार्टी है जिसने दलितों के लिये अन्याय एवं अत्याचार क ी लड़ाई लड़ी और उनके हितों की रक्षा की है। ब्यान का समर्थन करने वालों में नरेश कुमार पिप्पल,लोकेन्द्र पिप्पल, मौजीराम सेमिल, महेन्द्र पाल सिंह, विजेन्द्र पाल पिप्प्ल, हाकिमसिंह, अनिलकुमार सुनीता, सुमन, राजाराम, भरोषीलाल, अमरसिंह मोर्य, राहुल कुमार विनित कुमार देवेन्द्र कुमार पिप्पल, दीपक कुमार पिप्पल, रोहित कुमार पिप्पल आदि है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :