सांसद तोमर का जौरा में आयोजित आभार समारोह 10 को
हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ
मुरैना। सांसद श्री नरेन्द्रसिंह तोमर का 10 जून को जौरा में आयोजित आभार समारोह में उपस्थित होंगे। लोकसभा चुनाव में भारतीय जानता पार्टी विधानसभा प्रभारी सूबेदार सिंह रजौधा द्वारा बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र जौरा द्वारा कार्यकर्ता सम्मान एवं समारोह दिनांक 10 जून 2009 को आयाजित किया गया है। जिसमें लोकसभा प्रभारी सांसद श्रीमति मायासिंह एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे, जिसमेंनवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश के मुखिया श्री तोमर का गर्मजोश से कार्यकर्ताओं द्वारा जौरा प्रवेश द्वारा रजौधा हाउस पर स्वागत किया जायेगा। साथ में पधारे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के स्वागत के बाद नगर जौरा में गाजे,बाजों के साथ विजयी जुलूस निकाला जावेगा। जौरा विधानसभा की जनता जनार्दन द्वारा मिले अर्शीवाद का श्री तोमर एवं भाजपा नेताओं द्वारा आभार प्रकट किया जावेगा। विजय जुलूस जौरा के मुख्य मार्गो से होता हुआ वासिस रजौधा हाउस पर सम्पन्न होगी। विजय जुलूस जौरा के मुख्य मार्गो से होता हुआ वापिस रजौधा हाउस पर सम्पन्न होगी। उसके उपरांतर रजौधा हाउस पर समस्त कार्यकर्ता आयोजित सम्मान भोज में शामिल होंगे।
अत:समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं आम जनता जनार्दन से अपील है कि प्रदेश के चहेते नेता एवं अपने सांसद का स्वागत समारोह,विजय जुलूस एवं सम्मान भोज मे आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
अपील करने वालों मे सोनेराम कुशवाह, पूर्व विधायक प्रकाश त्यागी, गिर्राज त्यागी, कमलकिशोर यादव, सुन्दर सिंह यादव, वासुदेव त्यागी, राजाराम त्यागी, सगुनचन्द्र जैन, सुनील सिंहल, प्रदीप त्यागी डा. रामनारायण शर्मा दिनेश भारद्वाज,डा.रविन्द्र त्यागी इद्रजीत यादव शांतीलाल अग्रवाल वासुदेव शर्मा आदि।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें