केएमजे की पोरसा मीटिंग सम्पन्न
समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं
खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दस मिनिट बाद घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली कटोती की जा रही है ।
मुरैना 8 जून (दैनिक मध्यराज्य) पोरसा दिनांक 7 जून 2009 रविवार को पोरसा नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री डी.एस. सिकरवार रााखा प्रबंधक मुरैना थे। उक्त सम्मेलन में अम्बाह एंव पोरसा नगर के लगभग 200 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। सम्मेलन से सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे। श्री सिकरवार ने उक्त मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा की एवं उनके कार्य करने की समीक्षा की। श्री सिरकवार ने कार्यकर्ताओं को आरही परेसानियों के बारे में भी जानकारी ली एवं उनका तुरत निदान भी किया। श्री सिरकवार ने सम्मेलन में कम्पनी की कई बातें भी बताई जिससे सभी कार्यकार्ता काफी प्रसन्न हुए।
कार्यक्रम स्थानीय गोरेलाल की धर्मााला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कम्पनी के कार्यकर्ता होतम सिंह, राजवीर सिंह, चरन सिंह, जसवंत सिंह, बलवीर सिंह दादोरिया, सुरेन्द्र सिंह, अतिवल सिह सीसोदिया, बलवीर सिंह सीसोदिया, बी.के. जमोरिया, प्रहलाद सिंह, भगवान सिंह पान सिंह बघेल, रामवीर बघेल, राकेस बघेल,देवीराम आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें