सोमवार, 8 जून 2009

अवैध कटटा व बका समेत दो गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अवैध कटटा  का समेत दो गिरफतार

हमें खेद है मुरैना में भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ

मुरैना। अवैध कटटा तथा लोहे का वका समेत पुलिस ने दो लोगों को गिरफतार किया है। कैलारस और पोरसा पुलिस द्वारा पकड़े गये उक्त आरोपियों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार बीते रोज कैलारस थाना पुलिस ने आरोपी रणवीर गुर्जर निवासी सेमई को गिरफतार कर उसके कब्जे से 12 बोर का कटटा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 25/ 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार पोरसा थाना पुलिस ने राजकुमार प्रजापति को लोहे के वका समेत गिरफतार किया। पुलिस ने धारा 25वी आर्म्स एक्ट का मामला उक्त अरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया  है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :