सोमवार, 22 जून 2009

तम्मचा, छुरा समेत दो गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

तम्मचा, छुरा समेत दो गिरफतार

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पुलिस ने दो युवकों को अवैध कट्टा एवं एक छुरी समेत बीते रोज गिरफतार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस के अनुसार सिहोनिया थाना पुलिस ने वारदात की नियत से कट्टा लिये घूमते आरोपी रामनिवास गुर्जर को जैन मंदिर के पास से गिरफतार कर उसके पास से 315 बोर का कट्टा दो जिंदा कारतूस बरामद किये आरोपी ग्राम खुडी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके बिरूद्ध धारा 25,27 आर्म्मस एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार जिले की सुमावली थाना पुलिस ने आरोपी ब्रजमोहन जाटव को गिरफतार कर उसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया ग्राम मानिकपुरा निवासी उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 25 वी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू करदी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :