गुरुवार, 25 जून 2009

पुलिस का जन सुनवाई शिविर आयोजित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पुलिस का जन सुनवाई शिविर आयोजित

खेद सूचना

यह समाचार विलम्‍ब से प्रकाशित हुआ इसका हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले एक माह से बिजली कटोती विगत चार पाँच दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 3 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । घण्टे दो घण्टे के लिये बिजली मिल पा रही है । जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है ।

मुरैना 24 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..  मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 16 जून09 को परख वीडियों कान्फेसिंग के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है कि हर मंगलवार को 12.00 बजे 2.00 बजे दोपहर तक जन साधारण एवं क्षेत्र के संभ्रान्त व महत्वपूर्ण व्यक्तियों से पुलिस से संबंधित विषयों पर चर्चा करनी चाहिये और इस दौरान उठाये गये प्रश्नाें का उत्तर अवश्य देना चाहिये और अगर इस दौरान कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उन पर समुचित कार्यवाही तत्काल आरंम्भ करनी चाहिये। दिनांक 23.06.09 को जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस मुरैना उपस्थित रहे। इस दौरान आवेदकाें से स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा समक्ष में सुनवाई की जाकर आवेदन पत्र प्राप्त किये गये जिसमें 33 आवेदक पत्र हुए। आवेदन पत्र में वर्णित तत्यों का समुचित निराकरण तत्काल किया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :