सोमवार, 22 जून 2009

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि साधना शिविर 23 जून से गैपरा आश्रम पर: स्वामी परमानन्द जी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि साधना शिविर 23 जून से गैपरा आश्रम पर: स्वामी परमानन्द जी

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सर्वशक्ति साधना मण्डल वनखण्डी सरकार सिद्ध आश्रम गैपरा जौरा मुरैना के पीठाधीष्वर संत शिरोमणि, अखण्ड मण्डलाकार ,प्रात: स्मरणीय सदा वन्दनीय, परम पूज्य सदगुरूदेव स्वामी पंचमानन्द  जी महाराज  क ेसानिध्य में अषाढ गुप्त नवरात्रि साधना शिविर 23 जून से सिद्ध गैपरा में प्रात: घट स्थाापाना कर प्रारम्भ होगा ।

    संस्था सचिव युवा समाजशास्त्री डॉ0प्रदीप यादव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि अषाढ गुप्त नवरात्रि साधना शिविर योगीराज सद्गुरूदेव के सानिध्य में दिनांक 23 जून मंगलवार से प्रात: घट स्थापना  साधना तात्रिक दीक्षा,जप भजन पूजा अर्चना का कार्यक्रम आरम्भ होगा प्रतिदिन रात्रि कालीन विशेष साधना तारा महाविद्या, शत्रुमर्दनी धूमावती,वगुला स्थिर लक्ष्मी,छिन्ममस्ता ,भुवनेश्वरी,पंचा,विद्या रोग निवारण दीक्षा कार्यक्रम भी साधको को साधकों कों सम्पनन करवाया जायेगा । न्यूनतम शुल्क पर उपलबध है ।

         संस्था सचिव समाजसेवी डॉ0 प्रदीप यादव ,इलाहाबाद से पधारे विश्वप्रसिद्ध वेदिक आचार्य पं.विश्वनाथ त्रिपाठी ,योगीराज गुरूदेव स्वामी पंचमानन्द जी महाराज ,छोटे गुरूदेव भरतानन्द जी ,कोषाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह यादव ,श्री वैजनाथ त्यागी ,यशवन्त त्यागी,नत्थीलाल शर्मा ,रामवरन शर्मा जौरा नगर सेठ हरिशचन्द्र जी एवं गोपाल सेठ जी डॉ0लक्ष्मीनारायण, राजाराम ठेकेदार पं. रामोतार शास्त्री वरोही वाले पं. रामगोविनद शास्त्री जौरा, पं.गजाधर शास्त्री ,पं.दामोदर शास्त्री श्री अशोक शर्मा जिला पुरातत्व अधिकारी मुन्नालाल अग्रवाल मुकेश शुक्ला,डॉ0श्री नाथ शर्मा ,गुड्डू तोमर बडागांव बना ओमप्रकाश परमार, नरसिंहगढ श्यामबातू दांगी ब्यावरा, मोहन दादा मुरली यादव व्याावारा पं. बाबूलाल शर्मा जतवार का पुरा आदि वरिष्ठ विद्वानो साधको शिष्य ,गुरू भाई-बहनों ने शिविर में उपस्थित होकर अपना सहयोग करने की अपील की है । आश्रम मण्डल द्वारास हवसन सामग्री आवास जलपान ,फलाहार, फरिहाल माला,एवं पूजन सामग्रीकी पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है । अंत में गुरूदेव के 30 जून को ओजस्वी अमृतमयी,आर्शीवचन का रसपान कर अपाने जीवन को  धन्य बनावे एसवं गैपरा वाली मैया व दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने वाले दुर्लभ अद्भुत रत्न निखिलेश्वर स्कर्टिक शिवलिंग के दर्शन कर पुण्य लाभ ले ।

   दिनांक 7 जुलाई को गैपरा धाम पर ऐतिहासिक तांत्रिक गुरूपूजन कर पूर्णिमा पर्व मनाया जायेगा । श्रावण्ध मास में प्रतिदिन नियमित रत्न निखिलेश्वर स्फटिक शिवलिंग पर महारूद्राभिषेक कार्यक्रम होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :