रामपहाडी में लोक कल्याण शिविर सम्पन्न
मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) प्रदेश सरकार की पहल पर जिले में संचालित लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के सबलगढ विकास खण्ड के रामपहाड़ी में लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 485 आवेदन मौके पर प्रापत हुए जिनमें 478 को मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष सात आवेदन का निराकरण करने हेतु समय सीमा निर्धारित की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ सहित विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें