सोमवार, 22 जून 2009

उद्योगपतियों को चम्बल से खदेड़ने हेतु 30 को चम्बल बीहड़ रैली जौरा में: सूबेदार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

उद्योगपतियों को चम्बल से खदेड़ने हेतु 30 को चम्बल बीहड़ रैली जौरा में: सूबेदार

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सूबेदार सिंह पूर्व विद्यायक संघर्ष संचालक चम्बल घाटी संघर्षसमिति मुरैना ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि गत सितम्बर से चम्बल बेहड़ भूमि से उद्योगपतियों को खदेड़ने तथा उनको दिये गये पट्टे निरस्त कराने हेतु चम्बल घार्टी में आदोलन चल रहा है।

उसी आंदोलन की कड़ी में आंदोलन को तेज करने हेतु दिनांक 14 जून क ो ग्राम चिन्नोनी में एक विराट केवट एवं किसान सम्मेलन सम्पन्न हुआ तथा सम्मेलन में आंदोलन को तेज करने का निर्णय किया गया।

उन्होने कहा कि भाजपा एक तरफ किसानों की पार्टी कहती है तथा दूसरी ओर उद्योग पत्तियों को चम्बल बेहड़ भूमि उद्योगपतियों को दे दी है। तथा शेष बची हुई भूमि भी उद्योगपतियों को दी जा रही है। दूसरी तरफ चम्बल घाटी के नौजवान बेरोजगार है उसके हाथ खाली हैं खाली हाथ कानून व्यवस्था को खतरा पैदा  कर सकते है वैसे चम्बल बेहड भूमि हमारे  पूर्वजो की है इस कारण पहला हक हमारा बनता है उद्योगपति धन कमाने लालच में पुराने चामुण्ड मंदिरा को तोड़ रहे है तथा पुराने किले आदि के स्वरूप को भी बदल रहे है इस कारण चम्बल घाटी में हाहाकार मचा हुआ है तथा जनता एवं नौजवान में खासकर असंतोष व्याप्त है चम्बल बेहड़ भूमि के अलावा अन्य नदियों तथा पहाड़ो की भूमि को भी पूरे मध्यप्रदेश व वहुराष्ट्रीय कम्पनीयों को दी जा रही है।

उपरोक्त सभी सवालों को लेकर दिनांक 30 जून 2009 को मंगलवार दोपहर 12 बजे चम्बल घाटी संघर्ष समिति द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया है रैली मई कुआ के पास एकत्रित होगी जो आमसभा में बदल जावेगी आमसभा के बाद भारत सरकार, राज्यपाल महोदय म.प्र. शासन भोपाल मुख्यमंत्री महो. म.प्र. भोपाल एवं श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया व श्री कमलनाथ केन्द्रीय मंत्रीयों के नाम  कलेक्टर  महोदय के माध्यम से ज्ञापन दिये जावेगे।

श्री सिंह ने अंत में कहा है कि इस रैली के प्रमुख अतिथि रामनिवास रावत विधायक विजयपुर एवं पूर्वमंत्री म.प्र. शासन एवं श्री इब्राहीम कुर्रेशी पूर्व मंत्री म.प्र. शासन, करन सिंह जैन एडवोकेट मुरैना,रक्षपाल सिंह तोमर एडवोकेट मुरैना, बनवारीलाल शर्मा जापथाप, मुन्नालाल डण्डोतिया,सोवरनसिंह सिकरवार गुर्जा होगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :