शुक्रवार, 26 जून 2009

वाटर शेड परियोजना में भारी भ्रष्ट्राचार,पूर्व सरपंच धरने पर बैठे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

वाटर शेड परियोजना में भारी भ्रष्ट्राचार,पूर्व सरपंच धरने पर बैठे  

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सबलगढ़। म.प्र. शासन द्वारा घाटी क्षेत्र में मिनी वाटर सेट परियोना चलाई जा रही है। जिसमें घाटी क्षेत्र की चार पंचायते सम्मिलित है। बामसोली, रामपुर, सलमपुरा,  एवं जलालगढ़ में प्रत्येक पंचायत को एक-एक करोड़ रूपये मुहैया कराये गये है। इस परियोना में आपसी सांठगाठ से फर्जी वाडा किया गया है। यह आरोप क्षेत्र के पूर्व सरपंच बाबूलाल चतुर्वेदी ने लगाया है। इस संम्बन्ध में पंचायत मंत्री के नाम एक ज्ञापन 10 जून को एसडीएम सबलगढ को दियागया। एवं 15 दिवस में इस परियोना में संग्लन लोगो के खिलाफ कार्य वासी करने का समय दिया था। परन्तु समय अवधि बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही  की गयी।

इससे व्यर्थ होकर क्षेत्र के पूर्व सरपंच एवं पूर्व जनपद सदस्य बाबूलाल चतुर्वेदी ग्राम रामपुर कलां, ने एक 25 जनू से मेन बाजार में मुगदगजी की समाधि के पास धरने बेठे। उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही नही नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं :