सोमवार, 22 जून 2009

पेन्शर्स एसो. द्वारा न्याय सप्ताह का आयोजन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पेन्शर्स एसो. द्वारा न्याय सप्ताह का आयोजन

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) राज्यशासन द्वारा म.प्र. के पेन्सनरों के प्रति दिये जा रहे अन्याय व अत्याचार के प्रतिकार के लिये एसोसियोसन द्वारा दिनांक 22 मई09 को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर मुरैना को दिया जायेगा। अध्यक्ष श्री गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में 26 मई09को एक  धरना कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने दिया जावेगा। एसोसियेशन के सभी पदाधिकारीयों से जिले के एभी पेन्शरों से पुरजोर अपील की है कि धरना कार्यक्रम एवं ज्ञापन के समय अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार के प्रति एक जुटता का परिचय दे।

 

कोई टिप्पणी नहीं :