गोरमी के बाशिंदे प्यासे,बिजली गोल
--मिजाजीलाल अग्रवाल द्वारा
मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्यराज्य) गोरमी। मध्यप्रदेश में जारी बिजली के संकट से गोरमी भी अछूती नही है बिजली के अभाव.में लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे है नगर पंचायत के पास बिजली के अभाव में जनरेटर की ब्यवस्था नही होने की वजह से यहा के बाशिंदो को प्यासा ही रहना पड रहा है नलों में पानी नही है और बिजली रात व दिन भर गोल रहती है।
भिंड जिले के गोरमी कस्वा में यहा के वाशिदों को वुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिये नगर पंचायत का गठन किया मगर बर्तमान नगर पंचायत बुनियादी सुविधा दिलानें में असफल रही है बिजली का आलम यह कि दिन में चार घंटे तो रात भर बिजली के गोल रहने से लोग गर्मी में कूलर पंखो से महरूम है तो चोर उच्चके अपने मकशद में कायमयाव हो रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के नियमानुसार बिजली के अभाव में नगर पंचायतों को जनरेटर की ब्यबस्था कर अतिआवस्यक सेवा जेसे पानी और स्ट्रीट लाईट को वहाल करना चाहिये मगर गोरमी में ऐसा नही हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें